जयपुर : कांग्रेस ने राजस्थान की उन सभी सात विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जहां उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस की ओर से बुधवार देर रात उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। इसके अनुसार पार्टी ने झुंझुनू से मौजूदा सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को मैदान में उतारा है। वहीं आर्यन खान को रामगढ़ (Rajasthan Assembly By-Election) सीट से टिकट दिया गया है, जो उनके विधायक पिता जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई थी।
इसे भी पढ़ें – रेल दुर्घटना कराने की साजिश रचने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : अश्विनी वैष्णव
पार्टी ने दौसा सीट से दीनदयाल बैरवा, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीणा, खींवसर से रतन चौधरी, चौरासी से महेश रोत और सलूंबर सीट से रेशमा मीणा उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव के लिए किसी क्षेत्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात में से छह सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने अब तक चौरासी सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।
इसे भी पढ़ें – अजमेर में ट्रैक पर दाे जगह ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, मुकदमा दर्ज
Rajasthan Assembly By-Election – राज्य की सात विधानसभा सीटों – झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई और नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।राज्य विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से पांच सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है।