Rahul Dravid : भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेल रहा है. जहां वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे.
वनडे विश्व कप के साथ ही द्रविड़ का कोच के रुप में कार्यकाल भी खत्म हो गया था. लेकिन BCCI ने एक बार फिर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें – IND vs AUS T20 Series : तीसरे T20 में ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत, ऋतुराज गायकवाड़ का शतक नहीं आया काम
टी-20 वर्ल्ड कप टीम के साथ जुड़ें रहेंगे Rahul Dravid
द्रविड़ कब तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगें, इस बारे में बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि माना जा रहा है कि अगले साल जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक द्रविड़ टीम के साथ जुड़ें रहेंगे. यह विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होना है.
ये भी पढ़ें – IPL 2024 में खेलेंगे धोनी? CSK के जारी की रिटेन खिलाड़ियों का लिस्ट
अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
बता दें कि राहुल द्रविड़ को साल 2021 में टीम इंडिया का चीफ कोच नियुक्त किया गया था. द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया था. वहीं, अब उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है.
टीम इंडिया 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. बोर्ड ने कहा है कि द्रविड़ इस दौरान भी टीम के साथ जाएंगे.