Punjab Weather : पंजाब में करीब एक हफ्ते से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी हुई थी। लेकिन एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते मंगलवार और आज यानी बुधबार को पंजाब के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली है।
मंगलवार की बात करें तो लुधियाना, चंडीगढ़, मोहाली, रोपड़ व पटियाला में बारिश हुई। सबसे अधिक 41.6 मिलीमीटर वर्षा चंडीगढ़ में हुई। जबकि पटियाला में 32.5 मिलीमीटर, रोपड़ में 8.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
इसे भी पढ़ें – स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखे गए पंजाब के 7 स्कूलों के नाम : हरजोत सिंह बैंस
मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं
बुधवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है। इसके चलते कहीं अच्छी वर्षा हैं, तो कहीं बूंदाबांदी व हल्की वर्षा। हालांकि आज हिमाचल के साथ लगते जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, एसएएस नगर व रूपनगर में भारी वर्षा हो सकती हैं। जबकि अन्य जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने व बूंदाबांदी ही होगी।