बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या करने वाले एक ‘साइको किलर’ को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने (Psycho Killer Arrested) बताया कि आरोपी ने छह महिलाओं की हत्या करने के अपने गुनाह को भी कबूल लिया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीन स्केच जारी किये थे और उससे मिलते-जुलते एक व्यक्ति कोपुलिस ने पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें – Muzaffarnagar Riots : पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उमेश मलिक, साध्वी प्राची कोर्ट में हुए पेश
Psycho Killer Arrested – उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलदीप (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना व पूर्व में तैयार किये गये स्केच और उपलब्ध वीडियो की सहायता से आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें – थूक लगाकर मसाज करने वाला नाई गिरफ्तार, सैलून पर चला बुलडोजर
आर्य ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूल लिया है। उन्होंने बताया कि जिले के मुख्यतः शाही एवं शीशगढ़ थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 से 2024 में निरंतर सुनसान स्थानों पर अधेड़ उम्र की छह महिलाओं की गला घोटकर हत्या किये जाने की घटनाएं सामने आई थीं। अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में शाही एवं शीशगढ़ थानों में हत्या के मुकदमे दर्ज किये गये हैं।