नई दिल्ली : भाजपा की दिल्ली इकाई के सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों ने सिख समुदाय के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बुधवार को 10-जनपथ के निकट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर विज्ञान भवन से मार्च करते हुए (Protest By Sikh Community) राहुल गांधी के आवास 10 जनपथ की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया हैं।
इसे भी पढ़ें – मकोका में वांटेड मेवाती गैंग का 16वां सदस्य गिरफ्तार, हाईवे पर महंगे सामान से लदे ट्रक को लूटते थे
Protest By Sikh Community – राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि आरएसएस कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा था कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने वाशिंगटन के वर्जीनिया उपनगर में हर्नडॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही थी।
इसे भी पढ़ें – छात्राओं के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में बढ़ेंगी सीटें
गांधी ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से पूछा था, ‘‘मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है? कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘‘लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में गुरुद्वारे जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है प्रदर्शन कारियों ने गांधी के खिलाफ नारे लगाए और सिखों को कथित रूप से अपमानित करने के लिए उनसे माफी की मांग की तथा देश में 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया हैं।