पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को उसकी हरकत के लिए माकूल जवाब दिया गया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (name of operation sindoor missing) दुनियाभर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल खोलने में जुटी है. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर विधानसभा में जो प्रस्ताव पेश किया जाएगा, उसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शब्द का जिक्र नहीं होगा. बीजेपी ने इसके लिए ममता सरकार पर हमला बोला है.
name of operation sindoor missing – पश्चिम बंगाल सरकार विधानसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रस्ताव पेश करने की तैयारी कर रही है, हालांकि उसने इसके लिए जो ड्रॉफ्ट तैयार किया है उसमें से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शब्द को हटा दिया गया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने में भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए सदन के स्पीकर की ओर से एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार 11 साल का जश्न मना रही, उधर ट्रेन से गिरकर लोगों की हुई मौत… राहुल गांधी ने लगाए आरोप