दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली के अधिकारियों पर भड़क गए. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के लेटर पर वर्मा ने कहा कि पिछले 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है. हम (Pravesh Verma furious on Delhi officers) लोग खुद जमीन पर उतरकर पसीने बहा रहे हैं. उनको भी सड़क पर ला रहे हैं. जब उनके पसीने निकलेंगे तो उनकी चर्बी घटेगी. काम तो इन्हीं अधिकारियों से करवाएंगे.
Pravesh Verma furious on Delhi officers – प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि हम समर एक्शन प्लान को लेकर हर तीसरे दिन बैठक कर रहे हैं. पिछले बैठकों में कितना क्रियान्वन हुआ है. हर एक चीज की समीक्षा कर रहे हैं. सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा. पूरी दिल्ली को ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा. वर्मा ने कहा कि अधिकारी चाहते हैं कि मॉनिटर ना हो लेकिन हम लोग करेंगे. जहां जा रहे हैं वहां पर दिक्कत दिख रही है.
अधिकारियों के रवैये से परेशान बीजेपी विधायक
दरअसल, प्रवेश वर्मा का ये पूरा बयान विजेंद्र गुप्ता के लेटर पर आया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने हाल ही में दिल्ली में अधिकारियों के रवैये से परेशान होकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि सरकारी अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद भी अधिकारियों का रवैया नहीं बदला है. उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है. दिल्ली सरकार के अधिकारी न केवल विधानसभा सदस्यों के पत्रों, फोन कॉल और संदेशों का जवाब नहीं देते हैं, बल्कि वे उनकी समस्याओं को भी अनसुना कर रहे हैं.
AAP ने बीजेपी पर साधा था निशाना
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के पत्र पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा था. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन्हीं अधिकारियों की शिकायत जब आम आदमी पार्टी करती थी तो भाजपा नेता इनकी मदद करते थे. आज सत्ता में आने पर बीजेपी इन्हीं अधिकारियों से परेशान हो गई है. बीजेपी ने इन्हीं अधिकारियों की मदद से दिल्ली में आप सरकार के काम को रुकवाया था.