झुंझुनूं : लोहार्गल धाम पहुंचे कांवड़ियों को पुलिस (Police Showered Lathi On Kanwadiyas) ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। रविवार रात करीब एक बजे स्नान करने के लिए कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई। महिलाएं स्नान नहीं कर पा रही थीं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उधर, जयपुर के सांभर लेक थाने में कांवड़ियों को कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे हंगामा शुरू हो गया। कॉस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।

इसे भी पढ़ें – जल जीवन मिशन घोटाले में संजय बड़ाया गिरफ्तार, मामले में ये चौथी गिरफ्तारी

गोठड़ा के थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 70 क‍िलोमीटर दूर गोठड़ा इलाके में लोहार्गल धाम है। यहां सूर्यकुंड है। हर सोमवार को यहां बड़ी संख्या में जल भरने यहां कांवड़िए आते हैं। इसके लिए रविवार रात से ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। ये कांवड़िए पहले स्नान करते हैं, फिर जल भरकर कांवड़ ले जाते हैं। लोहार्गल धाम में मुख्य कुंड से 20 मीटर की दूरी पर जनाना कुंड है। मुख्य कुंड में कांवड़ियों की इतनी भीड़ हो गई कि महिलाओं को परेशानी होने लगी। वह स्नान नहीं कर पा रही थीं।

इसे भी पढ़ें – दो या उससे अधिक बच्चे होंगे, तो नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं: झाबर सिंह खर्रा

Police Showered Lathi On Kanwadiyas – आरोप है कि युवा कांवड़िए जनाना कुंड की ओर आ गए थे। भीड़ संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नहीं था। इससे भीड़ काबू नहीं हो रही थी। पुलिस ने सख्ती की और स्नान कर रहे कांवड़ियों को कुंड से निकालने का प्रयास किया। इस दौरान एक-दो कांवड़ियों पर लाठी भी चलाई। इससे कांवड़िए भड़क गए। उन्होंने वहीं धाम पर तोड़फोड़ और वॉलिंटियर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बाहर जाकर गोलियाना सर्किल पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इससे सीकर रोड पर जाम लग गया। मारपीट के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें कुछ युवक लाठी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

Share.
Exit mobile version