महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाकर घूमने और अपर कलेक्टर के ऑफिस पर कब्जा करने जैसे विवादों में घिरी पूजा के खिलाफ सरकारी जांच शुरू हो गई है। इसके बाद अब पूजा की मां मनोरमा खेडकर और पूर्व IAS पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है। मनोराम और दिलीप समेत 5 लोगों के खिलाफ पुणे रूरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें उन सभी पर एक किसान को धमकी देकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें – 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, मतदान शुरू
2023 का वीडियो हो रहा है वायरल
मनोरमा खेडकर के खिलाफ यह FIR उस वायरल वीडियो के बाद हुई है, जिसमें वो हवा में पिस्टल लहराते हुए दिख रही हैं। यह वीडियो साल 2023 में किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का बताया जा रहा है। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 323, 506, 504, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।