फिरोजाबाद : संभल जनपद के घटनाक्रम को लेकर फिरोजाबाद जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है.इसी सिलसिले में रविवार को नलबंद चौकी थाना दक्षिण पर पुलिस प्रशासन के साथ मुस्लिम धर्मगुरु, नगर के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक हुई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने धर्मगुरुओं से कहा कि पुलिस आप सबकी सुरक्षा और मदद के लिए है। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, सोशल मीडिया पर (Police On Alert After Uproar In Sambhal) गलत पोस्ट का ना करें, खासकर युवा बिना पुष्टि के किसी भी पोस्ट को शेयर ना करें।
इसे भी पढ़ें – बोलेरो और बस की टक्कर में 5 की मौत 4 घायल, सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
Police On Alert After Uproar In Sambhal – मोहल्ले गली के जिम्मेदार लोग यह ध्यान रखें क्या आपकी गली या मोहल्ले में कोई गलत अपराधी किस्म का इंसान आकर अफवाहें ना फैलाएं। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत 112, चौकी या थाने पर संपर्क करें पुलिस आपकी बात सुनकर तुरंत आपकी मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें – मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट, दोबारा सर्वे की नहीं थी जरूरत : जियाउर्रहमान बर्क
बैठक में मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, सीओ सिटीअरुण कुमार चौरसिया, एल आई यू प्रभारी प्रेम पाल सिंह, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज कुमार, थाना उत्तर प्रभारी राजेश पांडेय, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे, एस एस आई, एल आई यू सुरेश शर्मा,एस आई, एल आई यू आफताब अहमद, मौलाना तनवीर कादरी, मौलाना अरशद रजवी,मुफ्ती फारूक, मौलाना अजीम,मौलाना कलीम नूरी, मोहर्रम कमेटी के इकबाल वारसी,डॉ,जफर आलम, पार्षद कासिम सिद्दीकी, पार्षद परवेज अंसारी,हिकमत उल्ला खान आदि लोग मौजूद रहे।