बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ के मामले में अब स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर भी आंच आ गई है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस मामले में पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मगर अब एक स्थानीय शख्स ने टीम इंडिया और RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ भी FIR दर्ज करने की मांग की है. इस शख्स (complaint against Virat Kohli) ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में इस मांग के साथ ही कोहली के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है.
मंगलवार 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हरा दिया और इस तरह पहली बार आईपीएल का खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद से ही पूरे बेंगलुरु में जश्न का माहौल था. फिर अगले दिन जब पूरी टीम ट्रॉफी के साथ अहमदाबाद से लौटी तो बेंगलुरु में अद्भुत स्थिति थी और सड़कों पर फैंस की भारी भीड़ थी. इस दौरान पहले विधान सभा के पास कर्नाटक सरकार ने टीम की जीत का जश्न मनाया और फिर पूरी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम गई, जहां पहले से ही फैंस की भारी तादात मौजूद थी.


