Advertisement

लोकार्पण समारोह: 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी सात मेडिकल कॉलेजों का करेंगे लोकार्पण

0
14
  • कॉलेज चलाने की प्रक्रिया हुई पूरी

लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सात जिलों में मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे।

यूपी के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि 16 जिलों में पीपी मॉडल पर निजी संस्था को ई टेंडरिंग के माध्यम से मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

उन्होंने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है कि अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा के नए संस्थान गोमती अस्पताल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट गोमती नगर के लोकार्पण समारोह में गए थे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का 70 प्रतिशत हिस्सा निजी क्षेत्रों को मिला है। वही सरकारी क्षेत्र के 30 प्रतिशत अस्पतालों की सरकार कुशल मॉनिटरिंग कर रही है।

उन्होंने बताया कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि को डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जाए और अस्पतालों में मरीजों के बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। इसी के साथ सभी अस्पतालों में इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयां हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा और संस्थान की निदेशक पल्लवी वर्मा ने साथ मिलकर लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को फूलमाला पहनाकर और अंगवस्त्र भेटकर उनका स्वागत किया।

इसी के साथ सीएमएस महिला अस्पताल डा. वीके सोनकर, सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी, सीएमएस जिला अस्पताल एससी कौशल, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, , अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. हर्षदेव पाडेय को भी फूलमाला पहनायी और अंगवस्त्र भेट किया।