मुंबई : तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर ‘हसीन दिलरुबा’ के दूसरे पार्ट ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसमें एक बार फिर से तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में दर्शक एक बार फिर प्यार, धोखा और अपराध की दिल (Phir Aayi Haseen Dilruba) दहला देने वाली कहानी से रूबरू होंगे।
इसे भी पढ़ें – Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंचे कनाडा के PM Justin Trudeau
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन ‘हंसी तो फंसी’ फेम विनील मैथ्यू ने किया था। जबकि दूसरे पार्ट का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। फिल्म में तापसी ने रानी और विक्रम ने ऋषभ का किरदार निभाया है। दोनों की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है। ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ : रवि किशन ने शिवानी कुमारी को लगाई फटकार
Phir Aayi Haseen Dilruba – इस फिल्म की कहानी वहीं शुरू होती है जहां से ‘हसीन दिलरुबा’ खत्म हुई थी, जिसमें रानी और ऋषभ आगरा में नए सिरे से शुरुआत करते हैं। फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। कनिका ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा किया गया है।