Advertisement

फिर लगा झटका : पेट्रोल और डीजल के भाव छू रहे आसमान

0
22
  • महंगाई बनी मुसीबत

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम कम तो दूर एक कीमत पर रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। बता दें कि
तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने दो दिन के बाद एक बार फिर गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। लाइवमिंट के मुताबिक, नई कीमत जारी होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब ₹104.79 पर और डीजल ₹93.52 प्रति लीटर मिलेगा।

वहीं अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल कीमत ₹110.75 प्रति लीटर है जो अन्य शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल ₹105.43 प्रति लीटर और डीजल ₹96.63 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.10 रुपये और एक लीटर डीजल के लिए  97.93 रुपये खर्च करने होंगे।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले सोमवार को बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के भावों ने आम आदमी को एक और झटका दे दिया है।