राजस्थान के करौली में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. करौली में प्यार में धोखा खाने के बाद पति ने सबके सामने अपनी पत्नी की ऐसी सच्चाई बताई, जिसे सुन सभी हैरान हो गए. बेरोजगार (railway job from dummy candidate) पति ने पत्नी की अवैध सरकारी नौकरी का पर्दाफाश कर दिया, जिसके बाद यह पूरा मामला सीबीआई तक पहुंच गया है. सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दर्ज शुरू कर दी है.
railway job from dummy candidate – पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करौली के नादौती के रौंसी गांव निवासी मनीष मीना ने अपनी पत्नी सपना मीना की जगह डमी परीक्षार्थी बैठाकर रेलवे में नौकरी लगवा दी थी. नौकरी लगने के कुछ महीने बाद सपना ने मनीष को छोड़ दिया, क्यों कि वह बेरोजगार था. मनीष ने दावा किया कि शादी के बाद उन्होंने सपना को कोचिंग क्लास भी दिलवाई थी. इसके अलावा उन्होंने रेलवे परीक्षा के लिए उसकी बहुत मदद भी की थी.
लिया था 15 लाख रुपये का कर्ज
मनीष ने बताया कि सपना के रिश्तेदार चेतनराम ने एक डमी परीक्षार्थी की मदद से उसे 15 लाख रुपए में नौकरी दिलाने का सौदा किया था. इसमें रेलवे गार्ड राजेंद्र ने एजेंट की भूमिका निभाई थी. सपना की जगह लक्ष्मी मीना नाम की लड़की को परीक्षा में बैठाया गया. मनीष ने अपनी जमीन गिरवी रखकर 15 लाख रुपये का कर्ज लिया. सपना को काम पर रखा गया, लेकिन जैसे ही सपना को नौकरी मिली, उसने छह महीने के भीतर ही मनीष को छोड़ दिया. पत्नी के विश्वासघात और धोखे का शिकार हुए मनीष ने मामले की रेलवे सतर्कता विभाग और सीबीआई से शिकायत की.
नौकरी से कर दिया निलंबित
सीबीआई ने करौली, कोटा और अलवर में छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए हैं. जांच से पता चला कि सपना मीना ने पॉइंट्समैन की नौकरी के लिए लक्ष्मी मीना नामक एक डमी उम्मीदवार का इस्तेमाल किया था. जांच के बाद रेलवे ने सपना मीना को नौकरी से निलंबित कर दिया. सीबीआई ने सपना और लक्ष्मी मीना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.