Advertisement

स्मार्टफोन वह भी फोल्डेबल : अब एप्पल लाने वाला है अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन्स

0
17
  • फ़ोन में दोनों तरफ होगी स्क्रीन

नई दिल्ली। जब से बाज़ार में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स उतरे हैं तब से ही मार्केट में अलग-अलग कंपनियां फोल्डेबल फोन लाने की होड़ में लग गई है। क्योंकि यूज़र्स को यह पसंद रहा है।

इसी के चलते जानकारी मिल रही है कि एप्पल भी अपना फोल्डेबल आईफोन लाने की तैयारी में है। एप्पलइनसाइडर का कहना है कि भविष्य में एप्पल आईफोन में दोनों तरफ की डिस्प्ले को शामिल करने की योजना तैयार की जा रही है। USPTO और एप्पल दने जो पेटेंट दायर किया है उसके अनुसार, फ़ोन में दोनों तरफ स्क्रीन होगी।

“इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विथ रैप अराउंड डिस्प्ले”के नाम से पेटेंट है और इसे हाल ही में एप्पल को दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल इसे गंभीरता से देख रहा है।

बता दें कि एप्पल के द्वारा 2013, 2019 और 2020 में संबंधित पेटेंट दायर किए थे। पेटेंट के अनुसार, ‘इस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मे सेकंड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दी गई है। दूसरा डिस्प्ले फ्लेक्सिबल डिस्प्ले असेंबली के सहयोग से विजुअल कंटेंट पेश करने का काम करता है।’

वहीं विश्लेषक मिंग-ची-चु ने कुछ दिन पहले बताया था कि साल 2024 तक एप्पल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च होगा।