पश्चिम बंगाल के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बांग्लादेश में 2024 के छात्र आंदोलन से जुड़े न्यूटन दास का नाम वहां की वोटर लिस्ट में पाया गया है. न्यूटन दास की (name investigation started) तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बांग्लादेश में प्रदर्शन में हिस्सा लेते दिख रहा है. इस मामले ने वहां की राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है.
name investigation started – न्यूटन दास ने एक वीडियो में दावा किया कि वह भारतीय नागरिक हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं 2024 में पैतृक संपत्ति के लिए बांग्लादेश गया था और वहां हो रही क्रांति में फंस गया. दास के मुताबिक वह 2014 से काकद्वीप में वोटर हैं, लेकिन 2017 में उनका वोटर कार्ड खो गया था. 2018 में तृणमूल कांग्रेस के विधायक मंटूराम पाखीड़ा की मदद से उन्हें नया वोटर कार्ड मिला. दास ने यह भी कहा कि उन्होंने 2016 के विधानसभा चुनाव में पाखीड़ा को वोट दिया था.