राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) अब ऑफिशियली मिसेज अनंत अंबानी(Anant Ambani) बन चुकी हैं। उनकी शादी और शादी से जुड़े हर फंक्शन ने खूब चर्चा बटोरी। अनंत अंबानी की दुल्हन बनीं राधिका मर्चेंट शादी में किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, अब उनका विदाई में पहना लहंगा भी खूब चर्चा में है। फेरों में गुजराती पानेतर पहनने के बाद राधिका ने विदाई के लिए खास लाल गोल्डन लहंगा पहना था, जिसकी खूबसूरती देख आपके होश उड़ जाएंगे। यह लहंगा देखने में एकदम रॉयल है, क्योंकि इसपर असल सोने के धागे की कढ़ाई की गई है।
इसे भी पढ़ें – विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर फैंस ने की जमकर तारीफ
मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है लहंगा
यही नहीं राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) के विदाई लहंगे के हाई नेक औऱ फुल स्लीव्स के ब्लाउज पर असली सोने के तारों से पारंपरिक कारचोबी एम्ब्रॉइडरी हुई है। जो 19वीं सदी के गुजरात में मशहूर स्टिच से प्रेरित है। राधिका मर्चेंट के विदाई वाले लहंगे में बनारसी तड़का भी एड किया गया है। राधिका ने डिजाइनर लहंगे के साथ सिर पर गुलाबी रंग का खूबसूरत कढ़ाई वाला बनारसी दुपट्टा कैरी किया था। बता दें कि राधिका का विदाई लहंगा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया है।