Advertisement

DU Admission 2021 : इन दो सेनानियों के नाम पर होगा नए कॉलेज का नाम

0
19
  • एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में हुआ फैसला

नई दिल्ली। इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया जोरो से चल रही है। इसी बीच विश्विद्यालयों को लेकर एक खबर सामने आ रही है। वो यह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कॉलेजों का नाम दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा, जिसका फैसला विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव मीटिंग में लिया गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कॉलेज और सेंटरों के नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज पर रखे जाएंगे। इस बात का फैसला अगस्त में हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय को लेकर कई अन्य बड़े फैसले भी लिए गए।

बता दें कि इस बैठक में कुलपति के सामने कई नेतागण, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम दिए गए थे, जिनमें पूर्व गृह मंत्री सरदार पटेल, पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय श्रीमती स्वराज, आध्यत्म गुरु स्वामी विवेकानंद और विनायक दामोदर सावरकर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, समाज सुधारक सावित्री बाई फुले, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश आदि शामिल हैं।

जिसके बाद कुलपति ने फैसला लिया कि अब जो नए कॉलेज और केंद्र बनेंगे उनका नाम सावरकर और सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाएगा।