NEET पेपर लीक मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आज कोर्ट कोई अहम फैसला सुना सकता है। केंद्र-एनटीए और सीबीआई ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है। जहां केंद्र का कहना है कि बड़े स्तर धांधली नहीं हुई है। इसलिए रिटेस्ट नहीं लिया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, मतदान शुरू
आज होगी सुनवाई
वहीं, इसके साथ ही NTA ने हलफनामे में कहा कि पेपर लीक का जो वीडियो टेलीग्राम पर वायरल हुआ था, वो फेक है। CBI ने भी कोर्ट में NEET पेपर लीक केस में अबतक हुई जांच की रिपोर्ट दी है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच आज परीक्षा में अनियमितता और री-एग्जाम की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।