नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट के रूप में अपने दिनों को याद किया और युवाओं से बड़े सपने देखने के साथ ही उनसे कल के ‘‘परिवर्तनकर्ता, नवप्रवर्तक और नेता’’ बनने का आग्रह किया। जनरल द्विवेदी दिल्ली छावनी में जारी ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) रिपब्लिक डे कैंप’ में (NCC Cadets Should Dream Big) शामिल हुए और उन्होंने वहां मौजूद कैडेट तथा अधिकारियों को संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें – ओम बिरला और पूर्व पीएम ऋषि सुनक के बीच मुलाकात, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा
जनरल द्विवेदी ने एनसीसी के एक अभियान दल को शुभकामनाएं भी दीं, जो इस वर्ष के अंत में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का प्रयास करेगा। सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘एनसीसी का हिस्सा बनना जीवन जीने का एक तरीका है। कैडेट के रूप में बिताए गए प्रारंभिक वर्ष आपमें से प्रत्येक की एक विशिष्ट पहचान बनाएंगे और आगे चलकर आपके जीवन की उपलब्धियों की नींव रखेंगे।’’ जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह जानना भी उत्साहवर्धक है कि 2024 में 100 छात्र कैडेट और 10 छात्रा कैडेट एनसीसी की प्रवेश योजनाओं के माध्यम से सेना की प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण अकादमियों में शामिल हुए, जबकि 8,800 से अधिक एनसीसी कैडेट अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें – अप्रवासियों के दिल में धड़कता है भारत, दुनिया में मेरा सिर आपसे ऊंचा : पीएम मोदी
NCC Cadets Should Dream Big – शिविर में पहुंचने पर सेना प्रमुख का एनसीसी कैडेटों ने स्वागत किया। बाद में, उन्होंने ध्वज क्षेत्र में उनमें से कुछ के साथ बातचीत भी की, साथ ही कुछ को स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम पर सभागार में उन्हें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखने को मिलीं।