Advertisement

गौआधारित प्राकृतिक कृषि को देंगे प्राथमिकता, सैंकड़ों किसानों ने लिया सङ्कल्प

0
33
Natural Farming

यूपी में मोहमदी खीरी के वृन्दारणयं कृषि फार्म ईंटारोरा में आयोजित दिनाँक 25जनबरी2023बुधवार को एक दिवसीय गौ आधारित प्राकृतिक कृषि (Natural Farming) प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 विधायक व सभापति प्राक्कलन समिति उत्तर प्रदेश श्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह एड0,मुख्य वक्ता लोकभारती के राष्ट्रीय संघठन मंत्री मा0 श्री बृजेन्द्र पाल सिंह,लोकभारती के सह संघठन मंत्री श्री गोपाल मोहन उपाध्याय, मा0 विधायक श्री योगेश वर्मा,मा0 विधायक श्रीमती मंजू त्यागी,मा0 बिधायक श्री शशांक वर्मा,उप निदेशक कृषि विभाग श्री अरविन्द मोहन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी श्री अरविंद चौधरी, लोकभारती के प्रांतीय संयोजक जल संरक्षण श्री डॉ विजय पाठक,जिला संयोजक सीतापुर श्री कमलेश सिंह,जिला संयोजक शाहजहांपुर श्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख मोहमदी श्री महेंद्र कुमार बाजपेई, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहमदी श्री संदीप मेहरोत्रा कन्हैया की उपस्थिति में हुआ।

इसे भी पढ़ें – राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ की शुरुआत की

सह संघठन मंत्री श्री गोपाल मोहन उपाध्याय ने प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में गौ आधारित प्राकृतिक कृषि के बारे में विस्तार से बताया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि मा0 श्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह एड0 ने अपने उद्बोधन में कहा कि बर्तमान में हम सभी खेती में अत्यधिक खाद व पेस्टिसाइड का प्रयोग होने के कारण जहर युक्त भोजन कर रहे हैं, कैंसर डायबिटीज सहित बहुत सी बीमारियों की चपेट में आ गए हैं, आज एक मेहनत मजदूरी करने बाला मजदूर भी डायबिटीज का मरीज हो रहा हैं, छोटे छोटे बच्चे भी डायबिटीज कर शिकार हैं, अब आवश्यकता है गौ आधारित प्राकृतिक कृषि की,मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी ने भी आवाहन किया है कि प्राकृतिक कृषि शुरू की जाये, इसी सीजन से हम भी अपने खेत मे प्राकृतिक कृषि शुरू करेंगे व और लोगों को भी प्रेरित करेंगे, अपने उदबोधन में मा0 बिधायक श्री शशांक वर्मा ने कहा कि हमारे यहां यह खेती शुरू हो चुकी हैं और हम भविष्य में इसे और बढ़ाएंगे,ब्लॉक प्रमुख श्री महेन्द्र बाजपेयी व चैयरमैन श्री संदीप मेहरोत्रा ने भी प्राकृतिक कृषि का सङ्कल्प लिया।

Natural Farming

इसे भी पढ़ें – यूपी के स्कूल अपने परिसरों को किराए पर देकर जुटाएंगे धन, जनता से मांगे सुझाव

श्री गोपाल जी ने जीवामृत व घन जीवामृत बनाने की बिधि समझाई, श्री कमलेश सिंह ने दशपर्णी अर्क, नीमस्त्र,बीड प्रणाली, आच्छादन बिधि के बारे में बताया।पराली व भूमि के मित्र केंचुआ कैसे सुरक्षित रहे यह बताया,श्री बृजेन्द्र जी ने कहा कि आप सभी किसान बन्धुओं को विस्तार से गौ आधारित प्राकृतिक कृषि के बारे में बताया गया,अब आप लोग बताई कि कितने किसान इस बिधि को अपनाकर भविष्य में खेती करेंगे, इस पर उपस्थित अधिकांश किसानों ने हाँथ उठाकर सङ्कल्प लिया,इसके बाद पसगवां ब्लाक से श्री हरेन्द्र वर्मा, श्री रोहित मिश्रा एड0 को संयोजक बनाया गया, मोहमदी ब्लाक से श्री योगेश सिंह व श्री स0 जसपाल सिंह व श्री सिद्धार्थ रस्तोगी को संयोजक बनाया गया,निघासन से श्री श्रीराम सिंह व जोरा सिंह,बेहजम से श्री शैलेन्द्र मिश्र को संयोजक बनाया गया।

इसे भी पढ़ें – अगवा की गई बलिया की किशोरी से दिल्ली-मुंबई में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Natural Farming – विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि आज भारी बारिश होने के बाबजूद इतनी बड़ी संख्या में किसान यहाँ पर उपस्थित है यह बहुत स्वागत योग्य बात है, उन्होंने कहा कि बर्तमान में प्राकृतिक कृषि समाज की आवश्यकता है और हम सभी इसे प्रोत्साहित करें, हम अपने स्तर से हर संभव सहयोग करेंगे,गौशाला के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बर्तमान में जिले में बडी संख्या में गौशाला बन रही है जहां पर लावारिस गायो की देखभाल की जायेगी, उपनिदेशक कृषि विभाग लखीमपुर श्री अरविंद मोहन मिश्रा ने कहा कि पूरे जिले में प्राकृतिक कृषि के कलस्टर बन रहे हैं जिसमें एक क्लस्टर में दो ग्राम सभा जोड़ी जाएंगी 50 हेक्टेयर खेत अपेक्षित हैं तथा एक क्लस्टर में कम से कम 20 किसान जुड़े,आप सभी प्रयास करिए कि ज्यादा से ज्यादा किसान क्लस्टर से जुड़े,हमारे स्तर से हर संभव सहयोग किया जायेगा।