भोपाल : यूपी और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दुकानों पर दुकान मालिक का नाम लिखी नेमप्लेट लगाने के फैसले का असर अब मध्यप्रदेश में दिखने लगा है। यहां भी इसी तरह के फैसले की मांग उठने लगी है और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भी इसी तरह का फैसला लिया जा सकता है। उज्जैन में शनिवार को दुकान मालिकों को अपनी दुकानों के बाहर अपना नाम और (Name Plates Are Mandatory Outside Shops) मोबाइल नंबर की प्लेट लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार,बीजेपी ने कांग्रेस छोड़ कर आये नेता को बनाया कैबिनेट मंत्री
Name Plates Are Mandatory Outside Shops – बीजेपी के दो विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गोड़ ने तो सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर दुकान मालिकों का नाम दुकान के बाहर दर्ज करने को अनिवार्य किए जाने की मांग की है। जबलपुर के विधायक अशोक रोहाणी ने भी खान-पान व फलों की दुकानों के बाहर दुकान मालिक का नाम लिखने का समर्थन किया है।
इसे भी पढ़ें – सागर के मेहर गांव में दूषित पानी से 70 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत
राज्य में उज्जैन ऐसा नगर है, जहां नगर निगम ने करीब एक साल पहले दुकानों के बाहर मालिक की नाम पट्टिका लगाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश पर अमल नहीं हुआ है। अब नगर निगम ने दुकानदारों को एक बार फिर हिदायत देते हुए दुकान के बाहर नेमप्लेट न लगाने की बात कही है नहीं तो जुर्माना लगाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार भी यूपी और उत्तराखंड की तर्ज पर फैसला करने को लेकर मंथन कर रही है। आगामी दिनों में भी कोई फैसला ले सकती है।