उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एक चौंकाने वाला अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी डॉक्टर पर खुद को ट्रांसजेंडर के रूप में पेश कर अश्लील वीडियो बनाने और (dirty hobby of doctor) उन्हें ऑनलाइन बेचने का आरोप लगा है. हैरानी वाली बात है कि ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही लगाए हैं.
जिला जेल परिसर के सरकारी आवास में रहने वाले डॉक्टर वरुणेश दुबे की पत्नी सिंपी पांडे ने आरोप लगाया है- मेरे पति ट्रांसजेंडर महिला का रूप धारण कर अश्लील कंटेंट बनाते हैं और उसे पैसों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचते थे. सिंपी ने बताया कि उन्होंने एक वायरल वीडियो में अपने पति को एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. घर की सजावट, अंगूठी और बैकग्राउंड देखकर वह तुरंत समझ गईं कि यह उनके ही मकान में शूट हुआ है.
dirty hobby of doctor – बताया जा रहा है कि सिंपी ने 18 मई को अपने पति से गोरखपुर स्थित आवास पर इसे लेकर सवाल किए तो पति भड़क उठे. नौबत मारपीट तक की आ गई. इसके बाद सिंपी के पिता और भाई ने डॉक्टर से आमना-सामना किया और पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर दुबे के आवास को सील कर दिया है. एक उच्च स्तरीय विभागीय जांच समिति का गठन किया गया है और वीडियो की फोरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है. FIR में बेवफाई, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा के गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं.