पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) का नाम लगातर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा(Sania Mirza) के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं, अब इस बात पर मोहम्मद शमी का जवाब भी सामने आया है। शमी ने एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। यहीं, नहीं शमी ने ऐसी बातों की चर्चा करने वालों को खुली चुनौती भी दे डाली है।
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान फिर होंगे आमने-सामने, महिला एशिया कप में होगा महामुकाबला
आपके लिए दूसरे की जिंदगी से जुड़ा होता है
शमी ने सानिया के साथ शादी करने की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह को बात करते हुए कहा कि मैं यही कहना चाहूंगा कि किसी को नहीं खींचना चाहिए इस तरह। मैं मानता हूं कि मीम्स आपके लिए मजाक का विषय हो सकते हैं लेकिन दूसरे के लिए वो जीवन से जुड़ा हो सकता है। आपको बड़ा सोच-समझकर मीन्स बनाना चाहिए।
आज आप वेरीफाइड पेज नहीं है आपका कोई नाम पता नहीं है आप अनजान व्यक्ति हैं। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं। अगर आपमें दम है तो वेरीफाइड पेज से बोलकर दिखाओ। फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में हो। दूसरे की टांग खींचना और दूसरे को गड्ढे में धकेलना बहुत आसान है, थोड़ी सी सक्सेस अचीव करके दिखाओ।