नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस सेवा का प्रायोगिक परिचालन सोमवार को दो मार्गों पर शुरू किया गया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योजना के तहत 2,080 बसें परिचालित की जाएंगी। इनमें से 1,040 बसें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और शेष डीआईएमटीएस (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम) द्वारा (Mohalla Bus Service) परिचालित की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें – जीटीबी अस्पताल में हत्या के बाद डॉक्टर हड़ताल पर, सुरक्षा एजेंसी पर सवाल
मंत्री ने कहा, ‘‘प्रायोगिक परिचालन दो मार्गों–मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव और अक्षरधाम से मयूर विहार फेज 3 पर शुरू किया गया है। प्रायोगिक परिचालन एक हफ्ते होगा और इसमें मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हम दो-तीन हफ्तों में योजना को क्रियान्वित करेंगे।” गहलोत ने कहा कि इस बस सेवा का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के घरों के नजदीक तक परिवहन सुविधा मुहैया करना है। इन मोहल्ला बसों में भी दिल्ली सरकार की अन्य बसों की तरह महिलाओं की यात्रा फ़्री रहेगी।
इसे भी पढ़ें – आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – उनका मसकद अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित करना
Mohalla Bus Service – गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का सपना था कि हम दिल्ली के सभी गांव और मोहल्लों तक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी दें। आज उनके इसी विजन के तहत ‘मोहल्ला बसें’ शुरू की हैं। हमने 2080 बसों का आर्डर दे दिया है और इन बसों के लिए अलग से डिपो भी तय कर लिए हैं। इन बसों की लंबाई 9 मीटर होगी और यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बसें होंगी।