पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने नोटिस जारी कर गिप्पी ग्रेवाल कोर्ट में पेश होने को कहा है। इससे पहले गिप्पी ग्रेवाल एक मामले में तीन पेशियों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें जमानती वारंट व पांच हजार की श्योरिटी के साथ पेश करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें – बोल्ड फोटोशूट के वीडियो को लेकर सुर्खियों में कियारा
जाने क्या है पूरा मामला
बता दें पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 31 मई 2018 को उसके मोबाइल पर शाम 4 बजे गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का व्हाट्सएप मैसेज आया। और उससे फिरौती की रकम मांगी गई है। इसी मामले को लेकर कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता की गवाही जरूरी है। लेकिन गिप्पी तीन पेशियों में कोर्ट में पेश नहीं हुए है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।