राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर किए गए एक पोस्ट से बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. आरजेडी के इस पोस्ट पर सीधे-सीधे एनडीए के घटक दलों ने हमला बोल दिया है. आरजेडी के (Jhulelal must in chair) पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार को कार्टून कैरेक्टर के रूप में दर्शाया है. उसके नीचे 20 साल से बिहार बदहाल, कुर्सी में मस्त ‘झूलेलाल’ लिखा है. ‘झूलेलाल’ को हिंदु धर्म में भगवान का अवतार माना जाता है.
अब एनडीए के घटक दलों का स्पष्ट रूप से कहना है कि आरजेडजी की मानसिकता हिंदू धर्म को नीचे दिखाने को लेकर हो गई है. नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीतिक विद्वेष में आरजेडी की हताशा और फूहड़ भाषा तो जग जाहिर है. लेकिन विरोध के नशे में अब हिंदुओं की आस्था पर ओछी टिप्पणियों से वह अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. भगवान झूलेलाल आपको सद्बुद्धि दें.
इसे भी पढ़ें – समोसा ठंडा है… सुनते ही गुस्से से लाल हुआ दुकानदार, पीट-पीटकर ले ली जान
अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जेडीयू की तरफ से इस पोस्ट की विरोध में लिखा गया कि, ‘कभी महाकुंभ को फालतू कहना, कभी रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी तो कभी नवरात्रि में मांस खाकर के हिंदू समाज को नीचा दिखाने का आरजेडी के नेता निरंतर प्रयास करते रहते हैं. अब भगवान झूलेलाल को लेकर भी आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया है.
Jhulelal must in chair – जेडीयू ने आगे कहा, ‘ऐसी टिप्पणी आईपीसी की धारा 295 ए के तहत दंडनीय अपराध भी है. अच्छा होगा कि नफरत की राजनीति को छोड़कर सकारात्मक मुद्दों पर विमर्श कीजिए. भगवान झूलेलाल आपको सद्बुद्धि प्रदान करें.’ चिराग पासवान की पार्टी का कहना है कि आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है.