Advertisement

जिन्ना पर जंग जारी : ‘यह लोग अपने देश का खाते हैं लेकिन दूसरे देश का गाना गाते हैं।’- अनिल राजभर

0
42
  • ‘यह बयान सपा द्वारा दिलवाया जा रहा है।’

वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिन्ना को लेकर एक बयान दिया । उन्होंने कहा कि अगर वह पहले पीएम बने होते तो देश का बंटवारा नहीं होता।

जिसके बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान सपा द्वारा दिलवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘सपा अब तुष्टीकरण की राजनीति पर उतर आई है। चुनाव में जीत के लिए उसने देश की विचारधारा, महापुरुषों व क्रांतिकारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है, जिसका जनता आने वाले चुनाव में कड़ा जवाब देगी।’

वाराणसी के सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री के द्वारा कहा गया कि ‘यह सपा व सुभासपा की संकुचित मानसिकता का एक बहुत बड़ा उदाहरण है। यह वह लोग हैं जो अपने देश का खाते हैं लेकिन दूसरे देश का गाना गाते हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘यह केवल वोट की लालच में बयान दिया जा रहा है। एक प्रकार से प्रदेश में अशांति पैदा करने का माहौल बनाया जा रहा है। सत्ता में आने के लिए और कुर्सी पाने के लिए यह राजनीति जा रही है।’

उन्होंने कहा कि ‘वोट की राजनीति में इन जैसे नेताओं का स्तर इतना गिर जाएगा, देश ने कभी कल्पना नहीं किया था। यह वही ओमप्रकाश राजभर हैं जो महाराजा सुहेलदेव का अपमान करने वालों का साथ दिया और आज जिन्ना को महिमामंडित कर रहे हैं।

अनिल राजभर ने आगे कहा कि ‘इसे प्रदेश नहीं बर्दाश्त करेगा। 4 महीने बाद जनता की अदालत में इसका जवाब मिलेगा। कहा कि ओमप्रकाश राजभर के बयान का जितना भी विरोध हो वह कम है।’

उन्होंने कहा कि ‘जो देश के महापुरुषों व क्रांतिकारियों का सम्मान नहीं कर सकता, वह न देश का भला कर सकता है और न गरीब, वंचित व आम आदमी का दर्द समझ सकता है।’