लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार को लेकर कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। स्टार प्रचारक अपनी अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के क्षेत्र में जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी चंडीगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने चंडीगढ़ से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक ओर जहां बीजेपी और नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल और राम मंदिर सहित तमाम कार्यों को लेकर वोट मांगे, तो वहीं विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें – पीयूष गोयल ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- देश को चमड़ी के रंग के हिसाब से बांट देगी कांग्रेस
मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 360 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। साथ ही पंजाब में भी 8 के करीब सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी। वोट प्रतिशत को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि पहले चरण में मतदान प्रतिशत कुछ कम रहा, लेकिन अब लोग जागरुक हो रहे हैं और घरों से बाहर निकाल कर वोट कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की चुनौती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन कहीं नजर नहीं आ रहा है।