भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को केंद्र में किसी बड़ी जिम्मेदारी या फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चूंकि मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने साथी रहे है, ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – हरियाणा में आज भी बारिश का अलर्ट, फिर सताएगी गर्मी
शायद यहीं कारण है कि हरियाणा बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों को मोदी के शपथ ग्रहण का निमंत्रण दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा सरकार के सभी मंत्री तथा बीजेपी के विधायक भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।