Chandigarh के नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी(Manish Tiwari ) ने चंडीगढ़ के लोगों के लिए फ्री बिजली की मांग की है। चंडीगढ़ में बढ़ाई गई बिजली दरों को भी मनीष तिवारी ने अनुचित बताया है। साथ ही बिजली विभाग से जरूरतमंदों को फ्री बिजली देने की मांग भी की है।
ये भी पढ़ें – हरियाणा के 12 जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट, 10 जिलों में हीटवेव की चेतावनी
मुफ्त राशन तो मुफ्त बिजली क्यों नहीं
मनीष तिवारी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि चंडीगढ़ बिजली विभाग की दरों में बढ़ोतरी को अनुचित और बिना आधार का बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि संयुक्त विद्युत नियामक आयोग को इस प्रस्ताव को प्रारंभिक स्तर पर ही खारिज कर देना चाहिए।
चंडीगढ़ बिजली विभाग द्वारा प्रस्तावित टैरिफ में वृद्धि अनुचित और बिना किसी आधार के है। संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग को इस प्रस्ताव को शुरू में ही खारिज कर देना चाहिए।
ये भी पढ़ें – हरियाणा में जल्द होगा अधिकारियों का फेरबदल, CMO के कई बड़े नाम भी शामिल
मैं जेईआरसी से अनुरोध करता हूं कि वह स्वतंत्र रूप से 20,000 रुपये प्रति माह से कम आय वाले परिवारों का डेटा प्राप्त करे और चंडीगढ़ बिजली विभाग को उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्देश दे। सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़े ग्रामीण विकास मंत्रालय के पास उपलब्ध हैं
अगर एनडीए/बीजेपी सरकार 75 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे सकती है तो चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश उन लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली क्यों नहीं दे सकता जिन्हें इसकी जरूरत है। पंजबा में आप सरकार लोगों को मुफ्त बिजली दे भी रही है।