सरकार की अगली राष्ट्रीय दूरसंचार नीति लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, नई नीति के तहत सरकार ने 2030 तक न केवल टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के निर्यात को दोगुना (solid plan of government) करने बल्कि टॉवर और सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए देशभर में लोगों को सस्ती दरों पर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की योजना बनाई है. सरकार की नई नीति के तहत देशभर में 10 लाख नई जॉब्स भी आएंगी जिससे रोजगार बढ़ेगा और लोगों को नौकरियां मिलेंगी.
सरकार की नई पॉलिसी से परिचित अधिकारियों ने इकनॉमिक टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया किइस नीति पर संचार मंत्रालय सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श कर काम कर रहा है. इस नीति का उद्देश्य 2030 तक भारत के GDP में इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का योगदान 7.8 फीसदी से बढ़ाकर 11 फीसदी करना है.
इसे भी पढ़ें – इस मामले में अमेरिका से आगे है भारत, 40 करोड़ का है अंतर