मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के बाद अब तक बीजेपी से नाराज चल रहे पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई अब चुनावी मैदान में उतर चुके है। इसी के चलते जहां वे हिसार लोकसभा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बल्कि साथ ही सिरसा लोकसभा इलाके में भी उन्होंने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। सिरसा लोकसभा के तहत आने वाले फतेहाबाद के बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्र के धांगड गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया और लोगों से अशोक तंवर को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें – BJP प्रत्याशी की चुनावी सभा में अश्लील डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
कांग्रेस के पास कोई रोड मैप नहीं
बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई रोड मैप नहीं है, जबकि नरेंद्र मोदी लगातार देश को आगे बढ़ा रहे हैं। देश के निर्माण के लिए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है। पत्रकारों की ओर से जब बिश्नोई से सवाल किया गया कि लोगों में चर्चा है कि यदि बिश्नोई को टिकट मिला होता तो जीत पक्की पर बिश्नोई ने कहा कि अगर ऐसा होता तो चुनाव एकतरफा होता, लेकिन अभी भी बीजेपी हिसार लोकसभा सीट से भारी वोटों से जीत रही है।
इसे भी पढ़ें – जेजेपी और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में- मनोहर लाल
रणजीत चौटाला को बनाया उम्मीदवार
बता दें कि बीजेपी ने हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई का टिकट काटकर रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि तब से कुलदीप बिश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे थे। नाराजगी की चर्चाओं के बीच सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की, जिसके बाद अब वे चुनावी मंच पर नजर आने लगे हैं।