चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अधिकारी कुलविंदर कौर के खिलाफ बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने को लेकर की गई कार्रवाई के बाद कीर्ति किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया। किसान मोर्चा ने कंगना रनौत को सस्पेंड कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें – Manish Tiwari की बिजली विभाग से मांग, Chandigarh में मिले फ्री बिजली
कंगना की भाषा है घटना की जिम्मेदार
कीर्ति किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीर सिंह बरवा ने कहा कि जब कुलविंदर कौर ने कंगना को अपना सामान चेक करवाने के लिए कहा तो उन्होंने चेक करवाने से इनकार कर दिया। जब कंगना से दोबारा जांच कराने को कहा गया तो कुलविंदर कौर की उनसे बहस हो गई, जिस पर कंगना ने गुस्से में कुलविंदर कौर को खालिस्तानी कह दिया, जिसके बाद कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
इस घटना के लिए कंगना रनौत की असभ्य भाषा जिम्मेदार है, वह लगातार खेत मजदूरों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती हैं। इस घटना के बाद भी उन्होंने वीडियो में पंजाब को आतंकवाद और अलगाववाद का गढ़ बताया था. नेताओं ने मांग की कि कंगना रनौत के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाए। कुलविंदर कौर को तुरंत रिहा कर नौकरी पर वापस बुलाया जाए।