नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के लिए आतिशी को अधिकृत किया है। केजरीवाल ने इसे लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है। दरअसल, हर साल स्वतंत्रता दिवस पर उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आजादी के जश्न का आयोजन दिल्ली सरकार की ओर से किया जाता है। मुख्यमंत्री (Kejriwal Wrote A Letter To LG) इसमें सलामी देने के साथ ही झंडा फहराते हैं। मगर इस बार अरविंद केजरीवाल जेल में है।
इसे भी पढ़ें – सीबीआई मुकदमे में केजरीवाल को कोई राहत नहीं, हाईकोर्ट में सभी याचिकाएं खारिज
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संवैधानिक अधिकार केवल राज्य के मुख्यमंत्री का ही होता है। यह कोई दैनिक गतिविधि नहीं जो उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इसे बदला जा सके। उन्होंने कहा कि जेल में बैठे मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर नया मुख्यमंत्री नामित करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – उपराज्यपाल को MCD में एल्डरमैन नियुक्त करने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
Kejriwal Wrote A Letter To LG – एलजी कार्यालय को झंडारोहण संबंधी कोई पत्र नहीं मिला : उपराज्यपाल कार्यालय ने झंडारोहण से संबंधित किसी प्रकार का पत्र मिलने से इनकार किया है। दरअसल, बुधवार दिन में इस तरह के दावे किए गए कि मुख्यमंत्री ने अपनी जगह 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए मंत्री आतिशी को अधिकृत किया है।