इंदौर : भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में के एक दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा।भाजपा नेता ने कांग्रेस पर राजनीति के लिए हिंदू- मुस्लिम को बांटने (Kailash Vijayvargiya On Congress) का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें – शिवराज ने राहुल गांधी के जातिवाद वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘पहले राष्ट्र, फिर कास्ट’
Kailash Vijayvargiya On Congress – कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना कराने की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम जातिगत जनगणना के विरोधी नहीं है,लेकिन हम जातिगत जनगणना के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करने का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस जिस तरह से समाज को बांटकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, उस तरह का लाभ नहीं लेना चाहिए, समाज को संगठित करना चाहिए, समाज को तोड़ना नहीं चहिए।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश : गुना में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का पुलिस एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
उन्होंने कांग्रेस पर देश में बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी हिंदू-मुस्लिम को बांटा, तो कभी हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटा, मुझे कहते हुए गर्व है, मोदी जी जब से आए हैं, विकास के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस को लिखे पत्र पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी में मैच्योरिटी की कमी है, वह भूल जाते हैं कि वह संवैधानिक पद पर हैं और उनके द्वारा की गई किसी भी हरकत पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। कांग्रेस के लोगों को उन्हें सही सलाह देनी चाहिए।