हरियाणा के नूंह में आज ब्रज मंडल यात्रा निकलेगी। जिसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। बता दें कि पिछले साल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के कारण इस बार प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। जिसे लेकर इंटरनेट और एसएसएस सेवाओं को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – पंजाब AGTF के हाथ लगी बड़ी सफतला, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन साथी गिरफ्तार
5000 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
आज कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के तैनाती की गई है। यात्रा के दौरान 5,000 पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी की जाएगी। रविवार को पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिले में ‘फ्लैग मार्च’ निकाला गया।