4 साल का देवराज वंशकार… अचानक लापता हो गया. मजदूर मां-बाप ने उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला. मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर खोज की गई, लेकिन देवराज का कोई (innocent candy scandal is creepy) पता नहीं चला. पुलिस ने किडनैपिंग की आशंका से केस दर्ज कर लिया और तफ्तीश शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली. उसमें मासूम देवराज पड़ोस की 12 साल की लड़की के साथ जाते दिखा. पुलिस ने उस नाबालिग लड़की से पूछा ‘देवराज कहां है?’ उसने बोला, ‘वो उसे वापस घर छोड़ आई थी…’ लेकिन, पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो मासूम दिखने वाली उस नाबालिग लड़की ने जो बताया उसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई. 12 साल की वो लड़की मासूम नहीं बल्कि खूंखार कातिल निकली…
innocent candy scandal is creepy – रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. पुलिस ने मासूम देवराज वंशकार का शव एक गड्ढे से बरामद किया है. कातिल लड़की ने उसे मारकर गड्ढे में डालकर उसे पत्थरों से दफना दिया था. आखिर उसने मासूम को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब पुलिस आरोपी लड़की से पूछ रही है. उससे पूछताछ जारी है. आरोपी लड़की के पिता भी मजदूर हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. हर कोई मासूम की हत्या से खौफजदां, तो कातिल लड़की की हरकत को सुन हैरान हैं.
मजदूरी करने गए मां-बाप, गायब मिला मासूम बेटा
घटना ग्वालियर के डीईओ ऑफिस के बराबर निर्माणाधीन हॉस्टल की है. यहां यूपी के ललितपुर निवासी राजकुमार वंशकार दो महीने पहले मजदूरी के लिए अपने परिवार के साथ आया था. वह सिरोल कॉस्मो आनंदा टाउनशिप में मजदूरी करने लगा. उसका परिवार, जिसमें पत्नी और चार बच्चे, वह सभी एक निर्माणाधीन हॉस्टल में रह रहे थे. मंगलवार को रोजाना की तरह राजकुमार और उसकी पत्नी मजदूरी करने चले गए. घर में चारों बच्चे रह गए. जब दोनों पति-पत्नी काम से वापस लौटे तो घर में उनका दूसरे नंबर का बेटा देवराज वंशकार गायब था. उसकी उम्र 4 साल थी. दोनों पति-पत्नी ने काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला.
12 साल की लड़की के साथ जाते दिखा मासूम
जानकारी इलाके के सिरोल थाने पर पुलिस को दी. पहले पुलिस ने गुमशुदगी का मामला जान देवराज की तलाश की. लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उसके अपहरण की आशंका को देख किडनैप का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस मासूम देवराज की तलाशी में जुट गई. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसी बीच एक फुटेज में देवराज एक नाबालिग लड़की के साथ जाते दिखा. जिस लड़की के साथ देवराज जाते दिखा वो उसके पड़ोस में रहने वाले एक मजदूर परिवार की बेटी है. यह लोग टीकमगढ़ के रहने वाले हैं और 2 महीने पहले ही वह भी यहां मजदूरी के लिए आए हुए हैं.
उफ्फ! गला दबाया, पत्थर से कुचला और गड्ढे में दफनाया
पुलिस ने उस 12 साल की लड़की से देवराज के बारे में पूछा, इसपर लड़की ने बताया कि वह बेर तोड़ने के लिए उसे अपने साथ ले गई थी. बाद में उसने उसे वापस घर छोड़ दिया. पुलिस ने एक बार लड़की की बात को सच माना. इसी बीच मासूम देवराज की छोटी बहन बार-बार कहने लगी कि ‘भैया को वो वापस नहीं लाई.’ पुलिस ने उसके बाद लड़की से सख्ती से पूछा, जिसपर लड़की टूट गई और उसने सच कुबूला.