बिहार की राजधानी पटना में आए दिन गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिल जाती है. हत्या और फिरौती की लगातार हो रही घटनाओं को देखकर लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर (two youths were furious) खत्म हो चुका है. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधी खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. 24 घंटे के अंदर राजधानी में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना इलाके का है. यहां मंझौली सिंघाड़ा मार्ग में अज्ञात अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक को गोलियों से भून डाला
इस गोलीबारी में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घटना की सूचना पटना FSL टीम को दी गई है. हालांकि अभी तक मृतक दोनों युवक की पहचान नहीं हो पाई है.