उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के शिव वाटिका के पास से नहर के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिला है. महिला की उम्र (woman’s body in green suitcase) लगभग 26 साल बताई जा रही है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस को दी. अधिकारियों के मुताबिक, पहली नजर में महिला से रेप के बाद हत्या का मामला लग रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस को सच्चाई का पता लगेगा.
woman’s body in green suitcase – पुलिस अभी तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और हुई. शव ठिकाने लगाने के इरादे से आरोपी नहर के पास सूटकेस छोड़ गए. एसएपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बेहटा हाजीपुर से बंधला को जाने वाले नहर रोड के किनारे एक सूटकेस में डेड बॉडी पड़ी है.