पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में गुरुवार को सभा संबोधित करते (Anurag Thakur On Pakistan) हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया है कि अगर पाकिस्तान भारत पर बुरी नजर डालता है, तो उसकी आंखें फोड़ दी जाएंगी.

अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा, जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी लड़ाई हुई है , चाहे वह 1965 का युद्ध हो, 1971 हो या फिर कारगिल, भारत ने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने दिखा दिया कि भारत अब केवल सहन नहीं करता, बल्कि करारा जवाब देता है.

इसे भी पढ़ें – ‘मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है’, पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने हाल ही में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है और पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान की हवाई पट्टियों को तबाह किया, उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. अगर अगली बार पाकिस्तान ने आतंक फैलाने की कोशिश की, तो हालात ऐसे होंगे कि न जनाजे उठाने वाला मिलेगा और न जनाजों में रोने वाला.

Anurag Thakur On Pakistan – बता दें कि पहहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने अब आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी नीति बदल दी है और आतंक का फन कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Share.
Exit mobile version