हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना (IAF’s Jaguar fighter aircraft crashed in Panchkula) का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी. समय रहते पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहा है. भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – हरियाणा में आज निकाय चुनाव के लिए मतदान, बीजेपी ने किया सबसे बड़ी जीत का दावा
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ लड़ाकू विमान पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक गिरा है. घटना के बाद आसपास के गांव में अफरा-तफरी मच गई. फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित नीचे उतर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
IAF’s Jaguar fighter aircraft crashed in Panchkula – घटना को लेकर भारतीय वायुसेना ने बयान जारी किया है. वायुसेना ने कहा है कि एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.