बिहार के आरा में देवर को भाभी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो गांव वालों ने उनके परिवार को बता दिया. गांव में पंचायत बैठी. बैठक में फैसला लिया गया कि देवर-भाभी (relationship with brothers wife) की शादी करवा दी जाए. यह सुनकर देवर फूट-फूट कर रोने लगा. बोला- मुझे नहीं करनी भाभी से शादी. लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी. फिर गांव के ही शिव मंदिर में विधि विधान के साथ दोनों की शादी करवा दी गई.
मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है. चंदा गांव के 24 वर्षीय दिलीप कुमार का चरपोखरी थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय रानी से ढाई साल से अफेयर चल रहा था. रानी की शादी प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 को हुई थी. इसमें वो भी शामिल हुआ था. यही नहीं, उसने शादी में डांस भी किया था.