बिहार के आरा में देवर को भाभी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो गांव वालों ने उनके परिवार को बता दिया. गांव में पंचायत बैठी. बैठक में फैसला लिया गया कि देवर-भाभी (relationship with brothers wife) की शादी करवा दी जाए. यह सुनकर देवर फूट-फूट कर रोने लगा. बोला- मुझे नहीं करनी भाभी से शादी. लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी. फिर गांव के ही शिव मंदिर में विधि विधान के साथ दोनों की शादी करवा दी गई.

मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव का है. चंदा गांव के 24 वर्षीय दिलीप कुमार का चरपोखरी थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय रानी से ढाई साल से अफेयर चल रहा था. रानी की शादी प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 को हुई थी. इसमें वो भी शामिल हुआ था. यही नहीं, उसने शादी में डांस भी किया था.

शादी के बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी. दिलीप (प्रेमी) भी अपने ननिहाल डीलिया लख में बचपन से रहता था. रानी का पति सोनू और प्रेमी दिलीप दोनों ही बचपन से एक ही साथ रहते थे. 4 महीने तक सब कुछ ठीक चल रहा था. दिलीप भी उनके घर आता-जाता रहता था. इसी बीच दिलीप और रानी की नजदीकियां बढ़ने लगीं. दिलीप ने अपनी भाभी के पास ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया.

relationship with brothers wife – जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था, तब रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी. दोनों के मिलने का सिलसिला 2 महीने तक चलता रहा. इसी बीच इन दोनों की आशिकी की भनक रानी के पति सोनू को लगी. 6 महीने पहले रानी और दिलीप को उसके पति सोनू ने रंगे हाथ पकड़कर लिया. दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. इसके बाद रानी अपने मायके कोयल गांव आ गई.

 

 

Share.
Exit mobile version