गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को प्लेन हादसे का एक वीडियो हर किसी ने देखा है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि प्लेन बहुत नीचे उड़ता हुआ आगे जाकर क्रैश कर जाता है. इसके बाद एक आग का गुबार उठता है. घटना के बाद ये वीडियो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हादसे का वीडियो रिकॉर्ड करने वाला 17 का लड़का (I will never sit on flight) पूरा मंजर देखकर बुरी तरह डर चुका है. लड़के ने कहा कि इस हादसे के बाद अब जिंदगी भर प्लेन में नहीं बैठ पाऊंगा.
I will never sit on flight – अहमदाबाद का रहने वाला 17 वर्षीय आर्यन शौक के लिए हमेशा ही प्लेन की वीडियो बनाता रहता था. गुरुवार को भी वो नॉर्मल वीडियो बना रहा था. जिस समय वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. आर्यन को लगा कि प्लेन रनवे पर लैंड हो रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड के बाद हुए धमाके ने उसे अंदर तक हिला कर रख दिया.
हादसे के बादसदमें में आर्यन
आर्यन प्लेन क्रैश हादसे के बाद से ही बहुत डरा हुआ है. शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उसने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि एक बार तो प्लेन में जरूर बैठूंगा, लेकिन इस हादसे के बाद अब हिम्मत नहीं हो पा रही है. मुझे लगता है कि इस कारण के कारण अब जिंदगी भर प्लेन में नहीं चढ़ पाऊंगा.
हादसे के बाद रात भर नहीं सोया आर्यन
आर्यन की बहन ने बताया कि प्लेन हादसे के बाद से ही उनका भाई बहुत ज्यादा परेशान है. आर्यन ने मुझे वीडियो दिखाया और मुझसे कहा कि वह यहां नहीं रहना चाहता क्योंकि यह खतरनाक है. वह बहुत डरा हुआ है. वह उसी दिन ठीक से बोल नहीं पा रहा है.