उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवती का फिल्मी अंदाज में पेट्रोल पंप कर्मी को रिवाल्वर दिखाकर धमकाने का वीडियो सामने आया है. कार में सीएनजी डलवाते समय गाड़ी से उतरने का आग्रह करने पर तमतमाई युवती ने पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर रिवाल्वर सटा दी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर (I will kill so many bullets) लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर ये घटना हुई. पेट्रोल पंप कर्मी रजनीश ने बताया कि वह रोज की तरह गाड़ियों में सीएनजी रिफिल कर रहा था, तभी शाहाबाद के मोहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खान अपने परिवार के साथ अपनी कार में सीएनजी रिफिल कराने आए. सेफ्टी को लेकर कर्मचारियों ने सभी लोगों को कार से उतरने के लिए कहा. इसी बात को लेकर सभी अभद्रता करने लगे.