भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि पिछले (Shreyas Iyer’s pain came on juban) साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीसरी बार IPL ट्रॉफी दिलाने के बावजूद उन्हें वह पहचान नहीं मिली, जिसकी वह उम्मीद कर रहे थे.
इस साल, अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे, जिन्होंने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. श्रेयस अय्यर ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर महसूस किया कि IPL जीतने के बाद मुझे वह पहचान नहीं मिली, जिसकी मैं उम्मीद कर रहा था. लेकिन अंत में, जब तक आपके अंदर आत्म-सम्मान है और आप सही काम करते रहते हैं, तो यही सबसे ज्यादा मायने रखता है. मैं यही करता रहा.’
अय्यर ने किया आईपीएल में कमाल
पिछले साल, अय्यर आठवें कप्तान बने, जिन्होंने IPL ट्रॉफी जीती. उन्होंने KKR को तीसरी बार चैंपियन बनाया और सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराया. हालांकि, तीन सीजन तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहने के बाद भी KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद, पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो IPL इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी बोली थी.
पंजाब किंग्स में नई चुनौती
पंजाब किंग्स अय्यर का IPL में तीसरा फ्रेंचाइजी होगा और यह उनकी तीसरी लीडरशिप भूमिका भी होगी. उन्होंने 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ IPL की शुरुआत की थी और 2018 में उन्हें कप्तानी मिली. 2020 में, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार IPL फाइनल तक पहुंचाया.
चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 243 रन बनाए और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्रा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2024 में एक शानदार साल गुजारा है. वह मुंबई टीम का हिस्सा थे, जिसने रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीती. उनकी कप्तानी में, मुंबई ने दिसंबर 2024 में दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती.
फिटनेस और ट्रेनिंग पर जोर
अय्यर ने अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग रूटीन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी ट्रेनिंग रूटीन से बहुत खुश हूं. सागर नाम का एक ट्रेनर मेरे साथ काम करता है और वह मेरी फील्ड एक्टिविटीज के (Shreyas Iyer’s pain came on juban) आधार पर मेरे लिए शेड्यूल बनाता है. उन्होंने मेरे शरीर को बदलने और ट्रेनिंग को समझने में मेरी बहुत मदद की. उन्होंने IPL के दौरान भी मेरे साथ काम किया. मेरी फिटनेस में उनका बहुत बड़ा योगदान है.’