मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में लाश मिलने के बाद से ही लगातार उसकी पत्नी सोनम की तलाश की जा रही थी. इंदौर से लेकर शिलॉन्ग तक पुलिस इस केस को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई थी. आखिरकार इस केस में सोनम का पता चल गया है. मेघालय के डीजीपी के बयानों की मानें तो सोनम ही (husband killed and then kidnapped me) अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल है लेकिन सोनम ने यूपी के गाजीपुर में ढाबे वाले को जो कहानी सुनाई है उससे यह पूरा मामला उलट समझ में आ रहा है.
पुलिस की थ्योरी के मुताबिक सोनम रघुवंशी का राज नाम के शख्स के साथ अफेयर था. ऐसे में सोनम ने राज के साथ मिलकर हत्यारों को सुपारी दी और राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी. लेकिन, इस मामले में एक बड़ा खुलासा तब हुआ जब सोनम ने गिरफ्तारी से पहले एक ढाबे वाले को अपनी कहानी बयां की. सोनम गिरफ्तार होने से पहले गाजीपुर के काशी ढाबा पर पहुंची थी. यहां पर उसने ढाबे वाले को अपनी पूरी कहानी बताई और एक फोन करने के लिए उसका फोन मांगा.