महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हत्या का सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक प्रधानाध्यापिका ने अपने शिक्षक पति को जहर देकर मार डाला. इस हत्या की वजह राजोना की मारपीट और ब्लैकमेलिंग थी. बताया (husband beat and make pornographic videos) जा रहा है कि पति पत्नी की अश्लील वीडियो बनाता और उसे डराता था. तंग आकर प्रधानाध्यापिका पत्नी ने उसे जहर दे दिया. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी पत्नी ने पति का शव ठिकाने लगाने के लिए अपने ट्यूशन में पढ़ने वाले तीन छात्रों की सहायता ली.
इसके बाद रात में जंगल में पति के शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया. दरअसल, यवतमाल 15 मई को चौसला पहाड़ी के पास जला हुआ एक शव मिला था. पुलिस को शव की पहचान करने में कठिनाई आ रही थी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. फिर इस हत्याकांड की परतें खुलने लगीं. मृतक की पहचान शांतनु देशमुख (32) के रूप में हुई. वो सुयोगनगर, लोहरा के निवासी थे. पुलिस ने उनके दोस्तों से पुछताछ की तो सारा मामला की उसकी पत्नी पर आ गया.