हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर हुई भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने भी राज्य के 6 जिलों में बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कल से हिमाचल में मानसून कमजोर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें – पंजाब विधानसभा के लिए आज कूच करेंगे किसान, सीएम मान को देगें मांग पत्र
वहीं, मंगलवार को राज्य में भारी बारिश हुई है। सोलन के कसौली में सबसे ज्यादा 87 मिलीमीटर, कंडाघाट में 66 मिमी, मंडी के कटोला में 65 मिमी, शिमला में 54.1 मिमी, बिलासपुर 50 मिमी और नयना देवी में 42.6 मिमी बारिश हुई। बारिश के कारण राज्य में 118 सड़कें बंद हैं।